Mumbai Indians skipper Rohit Sharma took a trip down the memory lane as he walked back into the dressing room after lifting the IPL trophy for a record fourth time.With the noise settling down and the feeling of being the champions sinking in, Rohit took the boys down to May 20, 2018. A loss to Delhi Capitals (then Daredevils) at the Feroz Shah Kotla saw the Mumbai Indians' journey end as they failed to qualify for the playoffs.
हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भावुक हुए और ड्रेसिंग रूम में बात करते हुए अतीत की यादों में खो गए। मुंबई ने रविवार को अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया, ड्रेसिंग रूम में शांत हो रही थीं और विजेता होने का अहसास रोहित के जेहन में घर कर गया था, तब इस कप्तान ने 20 मार्च 2018 को याद किया जब दिल्ली डेयरडेविल्स (अबकी दिल्ली कैपिटल्स) ने फिरोज शाह कोटला मैदान पर मुंबई के सफर को खत्म किया था।
#IPL2019 #IPLFinal #MumbaiIndians #RohitSharma